इज्जत बचाने के लिए उतरेगी पंजाब किंग्स: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भिड़ेगी टीम; आज दोनों टीमों का अंतिम मैच

- Hindi Information
- Native
- Chandigarh
- Crew Will Conflict With Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings Will Come Down To Save The Honor; At present’s Last Match Of Each The Groups
चंडीगढ़25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन टीम।
आज आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन का अंतिम मैच है। टीम 13 में से सिर्फ 6 मैच जीत पाई है और सातवें नंबर पर है। टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भिड़ेगी। आईपीएल के 70वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन अपनी इज्जत बचाने के लिए खेलेगी। शाम को 7.30 बजे यह मैच खेला जाना है।
पंजाब का इस सीजन में सनराइजर्स के साथ दूसरा मैच है। इससे पहले सनराइजर्स ने पंजाब को 7 विकेट से मात दी थी। सनराइजर्स टीम पंजाब से भी पीछे आठवें नंबर पर है। ऐसे में सनराइजर्स भी अपनी रेटिंग सुधारने का प्रयास करेंगे। दोनों टीमें अपने 13 मैचों में से 6 जीती हैं। दोनों प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला ने कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर संजीव पठानिया ने कहा कि पंजाब ने कई मैचों में बेहद खराब खेला। पठानिया सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं। उन्होंने कहा कि बैंच पर बैठे कई अच्छे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया। टीम ज्यादातर मैचों में एक ही टीम के साथ उतरी। प्लेयिंग इलेवन में अच्छा बदलाव कर आल रांउडर्स को मौका दिया जा सकता था। अब अंतिम मैच में बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए ताकि उनकी भी अगले सीजन के लिए परीक्षा हो सके।
कोच संजीव पठानिया।
मिडिल आर्डर में रही दिक्कत
कोच पठानिया ने कहा कि इस मैच में अगर पंजाब जीतता भी है तो उसके लिए इस सीजन में आगे कोई राह नहीं है। टीम अपने 13 मैचों में से कुछ ही में अच्छा खेल दिखा पाई। टीम का मिडिल आर्डर कई मैचों में गड़बड़ाता नजर आया। वहीं कुछ मैचों में बल्लेबाज तो कुछ में गेंदबाज चले। टीम में शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षा जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजी में भी लिंविगस्टोन, केगिसो रबाडा अर्शदीप सिंह ने कमाल दिखाया। इसके बावजूद टीम ने कई मैच गंवाए।
ग्रांउड बल्लेबाजों के लिए अच्छा
वानखेड़े स्टेडियम के बारे में कोच पठानिया ने कहा कि बैटिंग के लिहाज से यह मैदान काफी बेहतर है। ट्रैक काफी बांउसी भी रह सकता है। छोटी बाउंडरी होने के चलते यह मैदान पर बल्लेबाज ज्यादा स्कोर बंटोर सकते हैं। सनराइजर्स ने अपने अंतिम मैच में सीजन की सबसे कमजोर टीम मुंबई इंडियंस से 3 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं पंजाब किंग्स अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिलटल्स से 17 रनों से हार गई थी।
खबरें और भी हैं…
Keep related with us on social media platform for on the spot replace click on right here to hitch our Twitter, & Fb
We are actually on Telegram. Click on right here to hitch our channel (@TechiUpdate) and keep up to date with the newest Know-how headlines.
For all the newest Sports activities Information Click on Right here
For the newest information and updates, observe us on Google Information.
Learn authentic article right here