KKR पर भारी पड़े कुलदीप: इस सीजन कोलकाता के खिलाफ दोनों मैचों में लिए 4-4 विकेट, टीम ने नहीं किया था रिटेन

स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
IPL में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला। चाइनामैन गेंदबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 3 ओवरों में 4 विकेट चटकाए। KKR के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
नाइट राइडर्स की तोड़ी कमर
कुलदीप यादव KKR की पारी के 8वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए और अपने पहले ही ओवर उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए। ओवर की दूसरी गेंद पर यादव ने बाबा इंद्रजीत (6) को आउट किया। उनका कैच लांग ऑन पर पॉवेल ने पकड़ा और अगली गेंद पर कुलदीप ने सुनील नरेन (0) को LBW आउट किया। कुलदीप के पास हैट्रिक का मौका था, हालांकि वह इससे चूक गए।
इसके बाद अपने तीसरे ओवर में कुलदीप ने फिर दो विकेट चटकाए। 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने नजरें जमा चुके कप्तान श्रेयस अय्यर (42) और चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल (0) को आउट किया। श्रेयस का कैच पंत ने पकड़ा, जबकि रसेल पंत के हाथों स्टंप आउट हुए।
मैच में कुलदीप के खिलाफ रन बनाना कोलकाता के बल्लेबाजों को काफी मुश्किल लग रहा था। अपनी घूमती गेंदों पर उन्होंने कोलकाता की पारी को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। KKR के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
KKR ने नहीं किया था रिटेन
पिछले सीजन तक कुलदीप नाइट राइडर्स की टीम का ही हिस्सा थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उनको इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया। 2021 के सीजन में कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 2020 के सीजन में भी उन्होंने 5 मैचों में केवल 1 विकेट लिया था।
कुलदीप की फॉर्म इतनी खराब थी कि उनको टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इस बार वह कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इस सीजन अब तक 8 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।
लगातार 5वां मैच हारी कोलकाता
इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को जीत के लिए 147 रन का टारगेट जिया था, जिसे DC ने एक ओवर पहले 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेविड वार्नर (42) टॉप स्कोरर रहे, जबकि छक्का लगाकर DC की जीत को पक्का करने वाले रोवमैन पॉवेल 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। कोलकाता की ओर से उमेश यादव के खाते में 3 विकेट आए।
खबरें और भी हैं…
Keep related with us on social media platform for on the spot replace click on right here to hitch our Twitter, & Fb
We are actually on Telegram. Click on right here to hitch our channel (@TechiUpdate) and keep up to date with the newest Expertise headlines.
For all the newest Sports activities Information Click on Right here
For the newest information and updates, comply with us on Google Information.
Learn authentic article right here